Iran attacked Israel: आखिरकार ईरान ने अपने अटैक का बदला ले लिया है। शनिवार की देर रात में ईरान ने इसरायल पर हमला बोल दिया। शाहेद ड्रोन मिसाइल्स से ईरान ने हमला किया। सैकड़ों शाहेद-136 मिसाइल्स ड्रोन, क्रूज मिसाइल्स को ईरान ने इसरायल पर दागे है। उधर, वैश्विक तनाव बढ़ गया है। दुनिया के देश दो हिस्सों में बंटते दिख रहे हैं। अमेरिका ने पहले ही इसरायल के साथ खड़ा होने का ऐलान किया था। शनिवार को कुवैत ने इसरायल से अपने सभी रिश्तों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।

ईरानी हमले के बाद इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम ईरान के हमले के लिए तैयार हैं। इस हमले के बाद कोई भी ईरानी हमसे दया या रहम की उम्मीद नहीं करेगा।
More Stories
107 KMPH स्पीड! साइक्लोन ने इस देश में मचाई तबाही, लाखों घरों की बिजली गुल
ट्रंप झूठ नहीं बोल रहे, यूक्रेन को पटक रहा रूस, 3 गांवों पर फिर पुतिन राज
जिंदगी में एक बार नहाती हैं इस जनजाति की महिलाएं, पानी का नहीं करतीं इस्तेमाल