January 18, 2025
Iran Israel war

Big News: ईरान ने इसरायल पर किया हमला, शाहेद ड्रोन और क्रूज मिसाइल्स से बोला हमला, दुनिया दो हिस्सों में बंटी

शाहेद ड्रोन मिसाइल्स से ईरान ने हमला बोला। सैकड़ों शाहेद-136 मिसाइल्स ड्रोन, क्रूज मिसाइल्स को ईरान ने इसरायल पर दागे है।

Iran attacked Israel: आखिरकार ईरान ने अपने अटैक का बदला ले लिया है। शनिवार की देर रात में ईरान ने इसरायल पर हमला बोल दिया। शाहेद ड्रोन मिसाइल्स से ईरान ने हमला किया। सैकड़ों शाहेद-136 मिसाइल्स ड्रोन, क्रूज मिसाइल्स को ईरान ने इसरायल पर दागे है। उधर, वैश्विक तनाव बढ़ गया है। दुनिया के देश दो हिस्सों में बंटते दिख रहे हैं। अमेरिका ने पहले ही इसरायल के साथ खड़ा होने का ऐलान किया था। शनिवार को कुवैत ने इसरायल से अपने सभी रिश्तों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।

Iran Israel

ईरानी हमले के बाद इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम ईरान के हमले के लिए तैयार हैं। इस हमले के बाद कोई भी ईरानी हमसे दया या रहम की उम्मीद नहीं करेगा।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.