Iran airstrike on Pakistan: ईरान द्वारा किए गए हवाई हमले से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए थे। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। पाकिस्तान में ईरान के राजदूत वर्तमान में ईरान में हैं। पाकिस्तान ने उनसे कहा कि वहीं रहें, हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है।
ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार देर रात बताया था कि ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी समूह जैश उल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया है। जैश अल-अदल के पाकिस्तान मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान ने हमले की पुष्टि करते हुए दावा किया कि हमले में दो बच्चे मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
मस्जिद पर गिरा मिसाइल
ईरानी मीडिया ने कहा है कि हमला बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में हुआ था। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्हें भी इस तरह के हमले की जानकारी मिली है। एक मिसाइल ने एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिससे मस्जिद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।
Irani विदेश मंत्री से मिले थे पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम
हमले से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की थी।
Pakistan के विदेश मंत्रालय ने कहा- हो सकते हैं गंभीर परिणाम
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इसने कहा है कि ईरान ने बिना वजह के उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और हमला किया है। यह हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है। यह “पूरी तरह से अस्वीकार्य” है और इसके “गंभीर परिणाम” हो सकते हैं।
आतंकी संगठन जैश उल-अदल ने पाकिस्तान से लगी सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए थे। इसके जवाब में ईरान ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। सोमवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक और सीरिया में भी मिसाइलों से हमला किया था।
More Stories
मोदी का नाम सुन खूब उछला कनाडा, अब ट्रूडो को अपने ही अफसर लग रहे ‘क्रिमिनल’
भारत का मित्र देश, लेकिन पहले चुंबन का नाम सुनते ही यहां चिढ़ जाते हैं युवा
पुतिन का जंगी प्लान, अपनी धरती पर ‘बोने’ जा रहे खतरनाक हथियारों की ‘फसल’