Israel Hamas war: इजरायल के गाजापट्टी पर किए जा रहे हमले में उसके अपने देश के ही नागरिक निशाना बन गए हैं। सात दिनों से इजरायल गाजापट्टी को तहस नहस कर रहा।
हमास ने बनाया था इजरायलियों को बंधक
हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान 150 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था। 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया।
13 इजरायली मारे गए, मरने वालों में विदेशी भी
हमास बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान ग़ज़ा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 13 इजराइली और विदेशी बंधक मारे गए। इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने पांच जगहों को टारगेट किया। यहां इजरायली व विदेशी बंधक थे।
इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने दी चेतावनी
इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने चेतावनी दी कि इजरायल ने अगर आम लोगों के घरों को निशाना बनाया तो बंधकों को मार डालेगा।
Read This Also: Israel Hamas war: इजरायल की गाजापट्टी हमले के विरोध में पूरी दुनिया में प्रदर्शन
More Stories
चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का ‘चक्रव्यूह’, इंडोनेशिया भी खरीद रहा सबसे घातक मिसाइल
यह है असली पाताल लोक, जीते जी ‘दफन’ होते हैं लोग, फिर यूं मनाते हैं जश्न
2 साल के बच्चे की कीमत 30 आतंकी तो 35 बंधकों की 1000, हमास ने इजराइल को फंसाया