Yasin Malik wife Mushal Malik: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक को पाकिस्तान सरकार में मंत्री बनाया गया है। देश के केयरटेकर पीएम अनवार उल हक काकर ने डॉ.मुशाल की नियुक्ति की है। मुशाल के पति यासीन मलिक कश्मीर के अलगाववादी नेता हैं और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हैं।
एजुकेटेड परिवार से है मुशाल
मुशाल मलिक मूल रूप से पाकिस्तानी हैं। मुशाल के पिता इंटरनेशनल लेवल के अर्थशास्त्री रह चुके हैं। भाई हैदर, अमेरिका में प्रोफेसर हैं। मुशाल को अपनी मां से विरासत में राजनीति मिली है। वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई की महासचिव रहीं हैं।
सेमीन्यूड पेंटिंग्स चर्चा में
मुशाल को पेंटिंग्स का बड़ा शौक है। बेहद छोटी उम्र में ही वह पेंटिंग्स शुरू कर दी थीं। उनकी सेमी-न्यूड पेंटिंग्स काफी चर्चा में रहतीं।
2009 में हुई यासीन से निकाह
मुशाल हुसैन और यासीन मलिक ने 2009 में निकाह किया था। मुशाल, यासीन से 20 साल छोटी हैं। वह पाकिस्तान की पीस एंड कल्चरल आर्गेनााइजेशन की चेयरपर्सन भी है।
पति टेरर फंडिंग का आरोपी
जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक भारत में टेरर फंडिंग का आरोपी है। वह रुबिया सईद अपहरण कांड का भी आरोपी है। वर्तमान में वह तिहाड़ जेल में है।
More Stories
रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई! ट्रूडो ने ट्रंप को दे दी ‘युद्ध’ वाली धमकी
चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का ‘चक्रव्यूह’, इंडोनेशिया भी खरीद रहा सबसे घातक मिसाइल
यह है असली पाताल लोक, जीते जी ‘दफन’ होते हैं लोग, फिर यूं मनाते हैं जश्न