Pakistan General Election results 2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। सेना समर्थित पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने जीत का दावा किया है लेकिन चुनाव आयोग के आंकड़ों से स्पष्ट है कि बहुमत की संख्या नहीं है। उधर, इमरान खान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों की बड़ी जीत ने राजनैतिक संकट बढ़ा दिया है। किसी को बहुमत नहीं मिलने के बाद देश में खरीद-फरोख़्त की आशंका भी बढ़ गई है।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं। इसमें 265 सीटों पर आम चुनाव हुए हैं। 70 सीटें नेशनल असेंबली की रिजर्व हैं। इस बार हुए आम चुनाव में 264 सीटों पर चुनाव हुए जबकि एक सीट का चुनाव टाल दिया गया था। बहुमत के लिए 134 सांसदों का समर्थन जरूरी है। चुनाव में नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच मुकाबला था। हालांकि, इमरान खान के जेल में होने और उनकी पार्टी पर प्रतिबंध के बाद पीटीआई के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारे गए।
सबसे अधिक इमरान खान समर्थित निर्दलीय कैंडिडेट्स जीते
चुनाव आयोग द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के समर्थन में उतरे निर्दलीय करीब 100 सीटों पर जीत हासिल किए हैं। नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग 71 सीटों पर तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 54 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि 28 सीटों पर अन्य छोटे दलों या निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं मिला है।
खरीद-फरोख़्त की आशंका
किसी भी दल को पाकिस्तान में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद अब खरीद-फरोख़्त की आशंका जताई जा रही है। एक दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के जीत का दावा किया। उन्होंने सभी दलों को साथ आने और सरकार बनाकर देश को आगे ले जाने की भावुक अपील की है। उधर, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि उसके पास 170 सांसदों का समर्थन है। नवाज शरीफ की पार्टी को पाकिस्तानी सेना का समर्थन प्राप्त है जबकि इमरान खान की पार्टी सेना विरोधी होकर जनता के समर्थन से जीत हासिल की है। आशंका जताई जा रही है कि नवाज शरीफ की पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
More Stories
भारत से कोसों दूर कांपी धरती, अबकी वहां आया भूकंप, जहां रहते अधिक मुस्लिम
रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई! ट्रूडो ने ट्रंप को दे दी ‘युद्ध’ वाली धमकी
चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का ‘चक्रव्यूह’, इंडोनेशिया भी खरीद रहा सबसे घातक मिसाइल