Pakistan new Cabinet: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया। पीएम शरीफ के मंत्रिमंडल के 19 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली। राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने सभी मंत्रियों को पीएम शहबाज शरीफ की मौजूदगी में शपथ दिलाई।
इन मंत्रियों ने ली मंत्रिपद की शपथ
ईशक डार, ख्वाजा आसिफ, अहसान इकबाल, मुहम्मद औरंगजेब, आजम तरार, राणा तनवीर, मोहसिन नकवी, अहद चीमा, खालिद मकबूल सिद्धिकी, रियाज पीरजादा, कैसर शेख, शाजा फातिमा, अलीम खान, जाम कमाल, आमिर मुकाम, अवैस लेगहारी, अत्ता तरार, सालिक हुसैन, मुसद्दीक मलिक।
More Stories
चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का ‘चक्रव्यूह’, इंडोनेशिया भी खरीद रहा सबसे घातक मिसाइल
यह है असली पाताल लोक, जीते जी ‘दफन’ होते हैं लोग, फिर यूं मनाते हैं जश्न
2 साल के बच्चे की कीमत 30 आतंकी तो 35 बंधकों की 1000, हमास ने इजराइल को फंसाया