January 18, 2025
Pakistan PM oath

Pakistan: शहबाज शरीफ मंत्रिमंडल के 19 मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

पीएम शहबाज शरीफ के शपथ लेने और राष्ट्रपति के रूप में आसिफ अली ज़रदारी के निर्वाचित होने के बाद कैबिनेट का ऐलान किया गया है।

Pakistan new Cabinet: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया। पीएम शरीफ के मंत्रिमंडल के 19 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली। राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने सभी मंत्रियों को पीएम शहबाज शरीफ की मौजूदगी में शपथ दिलाई।

इन मंत्रियों ने ली मंत्रिपद की शपथ

ईशक डार, ख्वाजा आसिफ, अहसान इकबाल, मुहम्मद औरंगजेब, आजम तरार, राणा तनवीर, मोहसिन नकवी, अहद चीमा, खालिद मकबूल सिद्धिकी, रियाज पीरजादा, कैसर शेख, शाजा फातिमा, अलीम खान, जाम कमाल, आमिर मुकाम, अवैस लेगहारी, अत्ता तरार, सालिक हुसैन, मुसद्दीक मलिक।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.