इस्लामाबाद। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों (Prime Ministers of Pakistan) की उस कतार में शुमार हो चुके हैं जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका। रिकार्ड बनाने में माहिर इमरान खान, राजनीतिक पिच पर आखिरी गेंद तक तो जमे हुए हैं लेकिन रिकार्ड बनाने से चूक चुके हैं। पाकिस्तान में अबतक 19 प्रधानमंत्री हो चुके हैं लेकिन कोई भी अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। हद तो यह कि महज तीन ही पीएम ऐसे हैं जो चार साल तक पद पर बने रहे। आईए जानते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जुड़े ऐसे ही रोचक तथ्य…
- पाकिस्तान के इतिहास में 19 पीएम हो चुके हैं। कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ जिसने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया हो।
- 19 में से केवल तीन ही ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने चार साल तक पद को सुशोभित किया।
- इमरान खान समेत पांच ऐसे पीएम हुए जिन्होंने कम से कम तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है।
- Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश में तीन बार पीएम रहे चुके हैं लेकिन कभी कार्यकाल पूरा नहीं रहा।
- शरीफ के बाद बेनज़ीर भुट्टो दो बार प्रधानमंत्री रहीं हैं। देश में सात कार्यवाहक पीएम भी रह चुके हैं।
19 प्रधानमंत्रियों में तीन सरकारों का हुआ है सैन्य तख्तापलट
- तीन नागरिक सरकारों को पाकिस्तानी सेना हटा चुकी है।
- 1958 में फ़िरोज़ खान नून सरकार को बर्खास्त कर दिया गया। जनरल अयूब खान ने मार्शल लॉ की स्थापना की थी।
- जुलाई 1977 में जनरल जिया उल हक ने ऑपरेशन फेयरप्ले अभियान से तख्तापलट कर पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को हटाया था।
- तीसरी बार जनरल परवेज मुशर्रफ ने अक्टूबर 1999 में नवाज शरीफ को अपदस्थ कर दिया था।
- पाकिस्तान में राष्ट्रपति के रूप में चार सेना प्रमुख रह चुके हैं। सेना प्रमुखों ने देश पर 75 में से 32 वर्षों तक शासन किया।
- जनरल जिया 1978 और 1988 के बीच सेना प्रमुख के रूप में सेवा करते हुए राष्ट्रपति थे।
- 1969 से 1971 तक जनरल याह्या खान सेना प्रमुख-सह-अध्यक्ष रहे।
- जनरल मुशर्रफ ने 2001 और 2007 के बीच इस उपलब्धि को दोहराया।
- अयूब खान ने राष्ट्रपति बनने के बाद खुद को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया।
Pakistan में सबसे कम समय नुरुल अमीन का कार्यकाल
- पांच प्रधानमंत्रियों ने अब तक एक सैन्य अध्यक्ष के अधीन कार्य किया है।
- नूरुल अमीन जनरल याह्या खान के तहत पीएम के रूप में संक्षिप्त रूप से सेवा करने वाले पहले व्यक्ति थे।
- शौकत अजीज (2004-2007) सेना प्रमुख-सह-अध्यक्ष के अधीन सेवा देने वाले अंतिम प्रधानमंत्री थे।
- नवाज शरीफ ने तीन कार्यकालों में 9.5 साल तक Pakistan पीएम के रूप में कार्य किया है।
- शरीफ ने दो बार – 1993 और 2017 – भ्रष्टाचार के आरोपों में पद खो दिया था।
- नवाज को 1999 में सैन्य तख्ता पलट कर हटाया गया था।
सबसे लंबे समय तक लियाकत अली खान रहे पीएम
- पहले पीएम लियाकत अली खान के नाम सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड है।
- लियाकत अली 16 अक्टूबर 1951 को हत्या किए जाने से पहले वे 1,524 दिनों के लिए प्रधान मंत्री बने रहे।
- प्रमुख बंगाली राजनेता नूरुल अमीन ने 1971 के युद्ध के बीच केवल 13 दिनों के लिए प्रधान मंत्री रहे।
- नुरुल अमीन 1971 और 1973 के बीच उपराष्ट्रपति भी थे। एकलौते नेता जो उपराष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं।
आजादी के 23 साल बाद पाकिस्तान में हुए आम चुनाव
- Pakistan को अपना पहला आम चुनाव कराने में 23 साल लगे। जब 1970 में चुनाव हुए, तो अवामी लीग ने पूर्वी पाकिस्तान में दो सीटों को छोड़कर सभी पर जीत हासिल की और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पश्चिमी पाकिस्तान में बहुमत हासिल किया।
- पाकिस्तान के पहले 11 वर्षों में सात प्रधान मंत्री देखे गए। 1951 में लियाकत अली खान की हत्या के बाद, सात वर्षों में छह लोगों ने पद संभाला।
- 1950 के दशक के उथल-पुथल के दौरान, मोहम्मद अली बोगरा ने सबसे लंबी अवधि – दो साल और 117 दिनों के लिए पद संभाला।
More Stories
पुतिन के रडार पर अब पोलैंड, एक ही वार में US और यूक्रेन के हौंसले होंगे पस्त
यह समय उनकी पहचान करने का है जो… यूरोप और मिडिल-ईस्ट में तनाव के बीच PM
यूक्रेन को US से मिला अदृश्य हथियार, रूसी सैनिकों की एक भूल और छिन जाएगी सांस