PM मोदी का नाम आते ही MPs के मेज थपथपाने से गूंज उठी मॉरीशस संसद​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने मॉरिशस की यात्रा करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस नेशनल डे में मुख्य अतिथि होंगे. मॉरीशस की संसद में पीएम नवीन रामगुलाम ने इसकी आधिकारिक घोषणा. मॉरीशस की संसद में पीएम मोदी के निमंत्रण स्वीकार करने की घोषणा के साथ ही मॉरीशस के संसद का माहौल देखने लायक था. जैसे ही मॉरीशस पीएम ने पीएम मोदी के नाम का जिक्र किया वहां के सांसदों के मेज थपथपाने से पूरा संसद गूंज उठा.