Twitter post daily limit: ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को ट्विटर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी। मस्क ने कहा, वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकेंगे। अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट पढ़ पाएंगे। नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे।
दरअसल, शनिवार को कई यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट खोलते ही ‘कान्ट रिट्रीव ट्वीट्स’ और ‘यू आर रेट लिमिटेड’ का एरर मैसेज दिख रहा है। इसके बाद रात में एलन मस्क ने ट्विटर के इस्तेमाल को सीमित करने की घोषणा की।
सबसे पहले ट्वीट में मस्क ने कहा कि डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से बचने के लिए ट्विटर पर अस्थायी रूप से लिमिट लगाई गई है।
कैरेक्टर लिमिट को 25,000
Twitter ने कैरेक्टर लिमिट को 25,000 कर दिया है। साथ ही यूजर अब कैरेक्टर के साथ इमेज भी एड कर सकेंगे। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी अनाउंसमेंट की है।
ट्विटर ने बताया कि इन फीचर्स का फायदा सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले यूजर को ही मिलेगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस पर अपने एक ट्वीट कर कहा कि, ‘लॉन्ग फॉर्म पोस्ट में सुधार किया गया है।’
More Stories
रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई! ट्रूडो ने ट्रंप को दे दी ‘युद्ध’ वाली धमकी
चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का ‘चक्रव्यूह’, इंडोनेशिया भी खरीद रहा सबसे घातक मिसाइल
यह है असली पाताल लोक, जीते जी ‘दफन’ होते हैं लोग, फिर यूं मनाते हैं जश्न