Apple का आगामी हेल्थ ऐप iPhone, Apple Watch, ईयरबड्स और यहां तक कि थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट जैसे यूजर्स के सभी डिवाइसेज से डाटा एकत्रित करेगा। ऐप में AI एजेंट फिर इस डाटा का इस्तेमाल यूजर्स के हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन करने के लिए करेगा। Apple Watch में नॉन इनवेसिव ग्लूकोज मॉनिटर शामिल करने के कंपनी के प्लान अभी भी कई साल दूर है।
विविध
Jio के अनलिमिटेड ऑफर में टीवी/मोबाइल पर 90 दिनों के लिए 4K में फ्री JioHotstar शामिल है। इस सीजन के हर मैच को अपने घर के टीवी या अपने मोबाइल पर 4K में बिलकुल फ्री देख सकते हैं। 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज कर सकते हैं या नया सिम खरीद सकते हैं। ऑफर अब 15 अप्रैल, 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। मौजूदा Jio सिम यूजर्स 299 रुपये (1.5GB/दिन या उससे ज्यादा) या उससे ज्यादा प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस लगभग 3.50 प्रतिशत बढ़ा है।
इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 84,310 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में पांच प्रतिशत से अधिक का प्रॉफिट था। Ether का प्राइस लगभग 1,885 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।
NPCI ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा है कि वे 1 अप्रैल से इनएक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक UPI आईडी हटाएं। NPCI के अनुसार, यूपीआई आईडी से लिंक इनएक्टिवेटेड मोबाइल नंबर सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं। ऐसे में अगर यूजर्स अपने बैंक डिटेल्स को अपडेट किए बिना अपने मोबाइल नंबर बदलते या इनएक्टिवेटेड करते हैं तो उन्हें खतरा हो सकता है क्योंकि फिर से असाइन किए गए नंबर अभी भी पिछले यूपीआई अकांट से लिंक हो सकते हैं।
OpenAI के ChatGPT ने हाल ही में Ghibli-स्टाइल इमेज जेनरेशन फीचर लॉन्च किया और इसके बाद महज 1 घंटे में 10 मिलियन नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ गए। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद इसकी जानकारी दी है। Ghibli-स्टाइल AI इमेज जेनरेशन की पॉपुलैरिटी बताती है कि लोग न केवल टेक्स्ट-बेस्ड AI टूल्स बल्कि विजुअल क्रिएशन फीचर्स में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। फिलहाल, फ्री यूजर्स को रोजाना केवल तीन इमेज जेनरेट करने की अनुमति है, जबकि ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स को ज्यादा एक्सेस मिल रहा है।
Vivo Pad 5 Pro एक फ्लैगशिप टैबलेट होने की उम्मीद है जिसमें 3.1K रेजॉल्यूशन वाली बड़ी 13 इंच की LCD डिस्प्ले और स्मूथ विजुअल के लिए हाई रिफ्रेश रेट है। Vivo Pad SE एक एंट्री-लेवल टैबलेट होगा जिसमें 12.25 इंच की एलसीडी डिस्प्ले होगी। Vivo जल्द ही Vivo Watch 5 को भी पेश करेगा। यह ब्रांड के ब्लू ओएस सिस्टम पर चलने की उम्मीद है।
OnePlus अप्रैल में OnePlus 13T को लॉन्च करने की पुष्टि की है। OnePlus 13T में 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच की फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी जो कि कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में शार्प विजुअल प्रदान करेगी। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। 13T को 4,000 युआन (लगभग 47,049 रुपये) से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Jio का 5G नेटवर्क 26GHz बैंड या mmWave फ्रीक्वेंसी में भारत के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉन्च हुआ है। Jio उन एंटरप्राइजेज को 26GHz बैंड 5जी सर्विस भी प्रदान करेगा, जिन्हें डिमांड के आधार पर इसकी जरूरत है। Reliance Jio ने पहले कंफर्म किया था कि उसने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) द्वारा तय न्यूनतम रोलआउट ऑब्लिगेशन (MRO) को पूरा करने के लिए सभी टेलीकॉम सर्किल में mmWave 5G लॉन्च किया है।
Vivo Y300t ने चीन में अपनी दस्तक दे दी है। Vivo Y300t के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 yuan (लगभग 14,110 रुपये), 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 yuan (लगभग 15,290 रुपये ) है। Vivo Y300t में 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है। Y300t के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
अप्रैल को BSNL ने ‘कस्टमर सर्विस मंथ’ के तौर पर निर्धारित किया है। इसमें पूरे देश में कंपनी की सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स से फीडबैक लेकर उनके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की कोशिश होगी। इसका उद्देश्य मोबाइल नेटवर्क की क्वालिटी में सुधार करना, फाइबर ब्रॉडबैंड (FTTH) की विश्वसनीयता को बढ़ाना और कस्टमर्स की शिकायतों का जल्द समाधान करना है।