May 29, 2025

विविध

पहली तिमाही में बिक्री के लिहाज से टॉप 10 की लिस्ट में एपल के पांच iPhone मॉडल शामिल हैं। इस लिस्ट में पिछले वर्ष लॉन्च किए गए iPhone 16 को पहला, iPhone 16 Pro Max को दूसरा और iPhone 16 Pro को तीसरा रैंक मिला है। एपल के लिए लगातार तीसरी तिमाही में आईफोन की कुल सेल्स में iPhone 16 Pro मॉडल्स की हिस्सेदारी लगभग आधी रही है।

अब तक आपने AADHAAR, PAN और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्युमेंट्स के जरिए लोगों की पहचान होते देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घरों की कोई यूनिक डिजिटल पहचान क्यों नहीं होती? अब सरकार इस तरफ ही एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। आने वाले वक्त में आपके घर का भी एक यूनिक डिजिटल आईडी हो सकता है, ठीक वैसे ही जैसे आपका आधार नंबर होता है।

Hisense E7Q Pro QLED Smart TV भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। Hisense E7Q Pro की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है। Hisense E7Q Pro में 55 इंच, 65 इंच और 100 इंच की डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। नया स्मार्ट टीवी शानदार QLED टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा E7Q Pro के 100 इंच मॉडल में सिनेमा क्वालिटी वाले ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इंटीग्रेटेड सबवूफर टेक्नोलॉजी है।

Honor ने अपने लेटेस्ट Honor 400 सीरीज इवेंट के दौरान नए Honor EarBuds X9 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को चीन में लॉन्च कर दिया है। Honor EarBuds X9 की कीमत चीन में 299 युआन (लगभग 3,600 रुपये) रखी गई है। यह अभी से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की है। इसके साथ चीन में Honor 400 स्मार्टफोन सीरीज को भी लॉन्च किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड के साथ Honor 400 Pro मॉडल भी शामिल है।

Dyson ने अपने फैनलेस डेस्क फैन की नई जेनरेशन को पेश करते हुए Dyson Cool CF1 को लॉन्च किया है। यह नया मॉडल कंपनी के पुराने टेबलटॉप फैन का सक्सेसर है और इसमें कई अपग्रेड्स किए गए हैं। फिलहाल Dyson Cool CF1 को UK में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत £249.99 (करीब 28,750 रुपये) रखी गई है। अगले साल कंपनी की इसे ग्लोबली लॉन्च करने की योजना है। यह मॉडल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite जल्द ही पेश होने वाला है। गीकबेंच लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-X406B के साथ एक Samsung टैबलेट नजर आया है जो Galaxy Tab S सीरीज की स्कीम जैसा लग रहा है। यह करीब Galaxy Tab S10 Lite है, जिसमें Exynos 1380 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में माली-जी68 जीपीयू के साथ 2.4 गीगाहर्ट्ज पर 4 परफॉरमेंस कोर और 2.0 गीगाहर्ट्ज पर 4 एफिशिएंसी कोर हैं।

Honor ने चीनी बाजार में Honor 400 और Honor 400 Pro को पेश कर दिया है। Honor 400 के 12+256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 yuan (लगभग 29,635 रुपये) और Honor 400 Pro के 12+256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 yuan (लगभग 40,310 रुपये) है। Honor 400 और 400 Pro में 6.55 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले है। Honor 400 में Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) प्रोसेसर और 400 Pro में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 4nm प्रोसेसर है।

अमेजन पर Samsung Galaxy S24 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Galaxy S24 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 43,580 रुपये में लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स साइट पर बैंक ऑफर की बात करें तो Federal Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 41,580 रुपये हो जाएगी।

30,000 रुपये की रेंज में स्मार्टफोन खरीदना आज जितना एक्साइटिंग है, उतना ही थोड़ा कन्फ्यूजिंग भी हो सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में अब वो सब कुछ मिलने लगा है जो पहले सिर्फ प्रीमियम फोन्स में मिलता था, चाहे वो 144Hz AMOLED डिस्प्ले हो, 50MP OIS कैमरा, 80W चार्जिंग, या फिर पावरफुल गेमिंग चिपसेट्स। कंपनियां भी इस बजट में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए हर महीने नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी 30,000 रुपये के अंदर लेटेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हम यहां आपके लिए इस रेंज के टॉप 7 स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं।

ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी Trump Media and Technology Group ने सबसे अधिक मार्केट वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में लगभग 2.5 अरब डॉलर (लगभग 21,416 करोड़ रुपये) का इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया है। हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका में बिटकॉइन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के ऑर्डर पर भी साइन किए थे। इसके लिए टैक्सपेयर्स की रकम का इस्तेमाल नहीं होगा।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.