अरबपति जेरेड इसाकमैन ने अंतरिक्ष में नहीं की स्‍पेसवॉक, वह एक SEVA था, जानें इसका मतलब

पृथ्‍वी से 700 किलोमीटर ऊपर अंतर‍िक्ष में गुरुवार को इतिहास रचा गया। पहली बार एक प्राइवेट कमर्शल ‘स्टैंड-अप एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टिविटी’ (SEVA) की गई। ज्‍यादातर खबरों में इसे स्‍पेसवॉक कहा जा रहा है। ऐसा नहीं है। स्‍पेसवॉक के लिए विज्ञान में EVA (एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टिविटी) टर्म इस्‍तेमाल होता है, जबकि गुरुवार को किया गया प्रयास एक ‘स्टैंड-अप एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टिविटी’ थी। EVA में अंतरिक्ष स्‍पेसक्राफ्ट को पूरी तरह से छोड़ देता है, जबकि SEVA में वह पूरी तरह स्‍पेसक्राफ्ट से नहीं निकलता।

Related Post