आंध्र प्रदेश सरकार की महिलाओं को 'Work From Home' सुविधा देने की प्लानिंग!

आंध्र प्रदेश सरकार रोजाना दफ्तर जाने वालों के लिए एक खुशखबरी प्लान कर रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री ने बताया है कि प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से महिलाओं के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ कल्चर को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। श्री चंद्रबाबू नायडू ने पोस्ट में लिखा, “आंध्र प्रदेश बड़े पैमाने पर “वर्क फ्रॉम होम” की योजना बना रहा है, खासकर महिलाओं के लिए।