भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक अहम कदम उठाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले 2-3 वर्षों में कथित तौर पर आधा दर्जन नए ईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें एंट्री-लेवल स्कूटर से लेकर हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तक की बड़ी रेंज शामिल है। इनमें से सबसे अहम लंबे समय से अफवाहों में बनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने का कदम होगा, जिसे कोडनेम AEDA के तहत डेवलप किया जा रहा है।