iQOO ने अपने नए ईयरबड्स iQOO Buds 1i को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इनमें 10mm के हाई-रिजॉल्यूशन स्पीकर ड्राइवर लगे हैं। ईयरबड्स में 20Hz से 20,000Hz की फ्रिक्वेंसी रेस्पॉन्स रेंज दी गई है। इनमें AI नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी है। ये DeepX 3.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट पैदा करते हैं। ऑडियो वियरेबल में Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है। ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक चल सकते हैं।