कनाडा में घर के सामने आ गिरा उल्का पिंड! कैमरे में कैद हुई घटना, देखें वीडियो

कनाड़ा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक उल्का पिंड एक घर के सामने आ गिरा और घटना कैमरे में कैद हो गई है। कैमरा घर के दरवाजे की घंटी में लगा था। वेलाइडम और लॉरा केली शाम के समय अपने पालतू कुत्ते को घुमाने लेकर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो घर के आसपास मलबा बिखरा हुआ था। कैमरा की फुटेज को जांचा तो पाया घर के बाहर उल्कापिंड गिरा है।

Related Post