करीब 22 साल बाद, Microsoft ने आखिरकार Skype को बंद कर दिया है। 5 मई 2025 से यह पॉपुलर वीडियो कॉलिंग ऐप अब ऑफिशियली बंद हो गया है। कंपनी ने इस साल फरवरी में ही घोषणा की थी कि Skype को Microsoft Teams से रिप्लेस किया जाएगा। इसका असर उन करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा, जिन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही कामों के लिए सालों तक Skype का इस्तेमाल किया।
- Editor in विविध
करीब 22 साल बाद बंद हुआ Skype: Microsoft ने यूजर्स को Teams पर शिफ्ट किया, ऐसे बचाएं अपना डेटा
Leave a Comment
Related Post