Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में अपनी Mijia सीरीज के तहत एक नया कार वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है, जो खासतौर पर गाड़ियों की डीप क्लीनिंग को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। Xiaomi का यह पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर 349 युआन (करीब 4,000 रुपये) में लिस्टेड है, हालांकि राष्ट्रीय सब्सिडी से चीन में इसकी कीमत 296.65 युआन हो जाती है। फिलहाल इसके भारत सहित ग्लोबल मार्केट में एंट्री की संभावनाएं काफी कम हैं।
- Editor in विविध
कार की सफाई के लिए Xiaomi ने लॉन्च किया कॉम्पैक्ट और पावरफुल वैक्यूम क्लीनर, जानें कीमत
Leave a Comment
Related Post