अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ और जापान की स्पेस एजेंसी ‘जाक्सा’ ने दुनिया के पहले लकड़ी के सैटेलाइट को स्पेस में लॉन्च कर दिया है। लिग्नोसैट (LignoSat) नाम के सैटेलाइट को स्पेस स्टेशन (ISS) पर भेजा गया है, जो धरती से 400 किलोमीटर ऊपर है। अंतरिक्ष यात्री देखना चाहते हैं कि लकड़ी का इस्तेमाल किस तरह से मंगल और चंद्रमा पर स्पेस मिशनों के लिए किया जा सकता है। उसी मकसद के साथ लिग्नोसैट को रवाना किया गया है।