अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 47 साल पुराने सैटेलाइट के बंद पड़े ट्रांसमीटर के साथ अंतरिक्ष में फिर से कॉन्टैक्ट किया है। यह संपर्क, वॉयजर-1 स्पेसक्राफ्ट के साथ हुआ है, जो अमेरिका की स्पेस हिस्ट्री का सबसे लंबा मिशन है। साल 1977 में नासा ने Voyager 1 और Voyager 2 स्पेसक्राफ्ट को कुछ हफ्तों के अंतराल में लॉन्च किया था। इस हिसाब से ये करीब 47 साल से वर्किंग हैं।
गजब! अंतरिक्ष में 43 साल से बंद पड़ा ‘रेडियो’ फिर हुआ चालू, Nasa को मिले सिग्नल
Leave a Comment
Related Post