Google का Gemini Live AI असिस्टेंट अब हिंदी और बंगाली समेत कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू भाषाओं में भी सपोर्ट करेगा। गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। यह ChatGPT के GPT-4o वॉइस फीचर की तरह काम करता है। यह गूगल का वॉइस एआई है, जिसके साथ लोग अलग-अलग भाषाओं में बात करके अपनी जिज्ञासाओं का जवाब पा सकते हैं।