डूब रहे हैं ये 28 बड़े शहर! सैटेलाइट स्टडी में खुलासा

शोधकर्ताओं ने एक नई स्टडी जारी की है जो कहती है कि अमेरिका के 28 सबसे घनी आबादी वाले शहर लगातार पानी में समाते जा रहे हैं। इन शहरों में न्यूयॉर्क सिटी, शिकागो, डालास, और डेनवर जैसे नाम भी शामिल हैं। ये शहर प्रतिवर्ष 2mm से 10mm या, 0.08 इंच से 0.4 इंच की दर से डूबने की ओर बढ़ रहे हैं। स्टडी के लिए हाई रिजॉल्यूशन रडार माप का इस्तेमाल किया गया।