पृथ्‍वी पर गिर गया एस्‍टरॉयड, वैज्ञानिकों को पता भी नहीं चला, कब, कहां हुई घटना, जानें

यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी ने बताया है कि बुधवार को फिलीपींस के लुजोन द्वीप के पास पश्चिमी प्रशांत महासागर के ऊपर 3 फुट का एस्‍टरॉयड वायुमंडल से टकराया। टक्‍कर होते ही उसमें आग लग गई। हालांकि उससे धरती पर कोई नुकसान नहीं हुआ। एस्‍टरॉयड का नाम ‘2024 RW1’ था। इसे कैटालिना स्काई सर्वे की मदद से साइंटिस्‍ट जैकलीन फेजेकास ने खोजा। यह अबतक का नौंवा एस्‍टरॉयड है, जिसे पृथ्‍वी से टकराने से ऐन पहले ट्रैक किया गया।

Related Post