वैज्ञानिक वर्षों से ऐसी चहकती (chirping) तरंगों के बारे में जानते हैं, जो खतरनाक रेडिएशन से जुड़ी हैं। ये तरंगें इंसानों और सैटेलाइट्स दोनों को प्रभावित कर सकती हैं। अब खगोलविदों की एक इंटरनेशनल टीम ने अंतरिक्ष के एक नए क्षेत्र में इन तरंगों का पता लगाया है। इससे सवाल पैदा हुआ है कि आखिर इन तरंगों की उत्पत्ति कहां से होती है। ये तरंगें अंतरिक्ष में मौजूद सबसे पावरफुल नेचुरल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन में से एक हैं।
पृथ्वी से 1.5 लाख किलोमीटर दूर से आई चिड़ियों के ‘चहचहाने’ जैसी आवाज! जानें पूरा मामला
Leave a Comment
Related Post