जब से ईरान ने इस्राइल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है। इस्राइल पर हमले के लिए ईरान ने कई बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें इमाद, गदर और फतह-2 शामिल थीं। इमाद एक मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी मैक्सिमम रेंज 1700 किमी. है। वहीं, गदर अपने साथ हजार किलो वॉरहेड ले जा सकती है। फतह 2 तो साउंड की स्पीड से तेज दौड़ती है।
फतह-2, गदर, इमाद… Iran की 3 मिसाइलों के बारे में जानें सबकुछ
Leave a Comment
Related Post