Oppo की Find सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ (Zhou Yibao) ने अपने एक पोस्ट में फोल्डेबल फोन में मिलने वाली वायरलेस चार्जिंग क्षमता को टीज किया है। उन्होंने एक कार क अंदर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें फोन कार के चार्जिंग पैड पर चार्ज हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में आगे यह भी बताया कि BYD, NIO और अन्य पॉपुलर EV ब्रांडों के इन-कार वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी Oppo की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेंगे।