March 1, 2025

भारतीय नौसेना की बड़ी उपलब्धि! देश की पहली स्वदेशी नेवल एंटी-शिप मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना और DRDO ने पहली बार स्वदेशी नेवल एंटी-शिप मिसाइल (NASM-SR) का सफल परीक्षण किया है। यह टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से किया गया। यह मिसाइल एक इंडियन नेवल सी किंग हेलीकॉप्टर से लॉन्च की गई और इसने अपनी अधिकतम रेंज में सी-स्किमिंग मोड में छोटे शिप टारगेट को सटीक हिट किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर DRDO और नौसेना को बधाई दी। इस मिसाइल में मैन-इन-लूप टेक्नोलॉजी, स्वदेशी इमेजिंग इंफ्रा-रेड सीकर और हाई-बैंडविड्थ टू-वे डेटा लिंक जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

भारतीय नौसेना और DRDO ने पहली बार स्वदेशी नेवल एंटी-शिप मिसाइल (NASM-SR) का सफल परीक्षण किया है। यह टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से किया गया। यह मिसाइल एक इंडियन नेवल सी किंग हेलीकॉप्टर से लॉन्च की गई और इसने अपनी अधिकतम रेंज में सी-स्किमिंग मोड में छोटे शिप टारगेट को सटीक हिट किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर DRDO और नौसेना को बधाई दी। इस मिसाइल में मैन-इन-लूप टेक्नोलॉजी, स्वदेशी इमेजिंग इंफ्रा-रेड सीकर और हाई-बैंडविड्थ टू-वे डेटा लिंक जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.