भारत में जॉब ढूंढना हुआ आसान! एलन मस्क का X लाया नया फीचर, LinkedIn को मिलेगी टक्कर

Elon Musk ने X में बदलाव करते हुए नया जॉब सर्च फीचर शामिल किया है। X का हायरिंग फीचर आमतौर पर उन ऑग्रेनाइजेशन के लिए डिजाइन किया गया है जो प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं। इस फीचर का पहले बीटा टेस्ट किया गया है। यह फीचर कंपनियों और कैंडिडेट्स दोनों को उनके लिए सही नौकरी के मौकों को सर्च करने में आसान बनाती है। जॉब सर्च फंक्शन एक्स-हायरिंग डाटाबेस का इस्तेमाल करेगा।

Related Post