मोबाइल फोन्स के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने अपना नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite पेश कर दिया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट में इसे लॉन्च किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया प्रोसेसर, पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा फास्ट है। दावा है कि यह सीपीयू परफॉर्मेंस को सिंगल और मल्टी-थ्रेडेड बेंचमार्क में 45 गुना तक बूस्ट करता और पिछले मॉडल से 44 फीसदी अधिक पावर एफिशिएंट है।