अंतरिक्ष से आ रहे खतरनाक एस्टरॉयड ने बढ़ाई टेंशन, अब चांद से भी हो सकती है टक्कर!

एस्टरॉयड 2024 YR4 ने वैज्ञानिकों के लिए एक और चिंता खड़ी कर दी है। अब कहा जा रहा है कि इसकी टक्कर चांद से भी हो सकती है। कहा जा रहा है कि एस्टरॉयड के चांद से टकराने की संभावना 0.3 प्रतिशत है। अगर ऐसा हुआ तो चंद्रमा के एक बड़े हिस्से में गहरा गड्ढा हो जाएगा, टकराव से जो मलबा उठेगा वह अंतरिक्ष में फैलकर पृथ्वी तक भी आ सकता है।