February 24, 2025
अचानक धू धूकर जलने लगी सड़क किनारे खड़ी दो बस, आग लगी या लगाई गई? जवाब तलाश रही पुलिस

अचानक धू-धूकर जलने लगी सड़क किनारे खड़ी दो बस, आग लगी या लगाई गई? जवाब तलाश रही पुलिस​

यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही और मझौलिया चौक के एमपीएस स्थित साइंस कॉलेज के सामने हुई. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही और मझौलिया चौक के एमपीएस स्थित साइंस कॉलेज के सामने हुई. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते दोनों बसें धू-धू कर जलने लगीं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाला गया.

पुलिस ने बताया कि इन बसों में कोई यात्री मौजूद नहीं थे. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. पुलिस इस केस पर गहनता से जांच कर रही है.

यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही और मझौलिया चौक के एमपीएस स्थित साइंस कॉलेज के सामने हुई. जहां महादेव कंपनी की दो बसें सर्विस लेन में खड़ी थीं. अचानक उनमें आग लग गई.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हालात को संभाला. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बता दें पहले भी उसी जगह एक बस में आग लगी थी और वह बस भी पूरी तरह जल गई थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.