अब इंटर्नशिप मिलगी मोबाइल से, सरकार ने लॉन्च की ऐप

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए अलग मोबाइल ऐप लॉन्च की है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा बजट 2024-25 में की गई थी। इसका उद्देश्य 5 साल में टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इस स्कीम की शुरुआत के तौर पर युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था।