अब फोटो से बना पाएंगे शॉर्ट वीडियो, TikTok ने पेश किया नया AI फीचर

TikTok ने नया AI Alive इमेज-टू-वीडियो AI फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स TikTok स्टोरीज के अंदर दिए फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं। AI Alive में सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी का खास ध्यान दिया गया है। TikTok ने नए फीचर के लिए कई सिक्योरिटी प्रोटोकॉल लागू किए हैं। सभी AI जनरेटेड कंटेंट को AI-जनरेटेड लेबल मिलता है और इसमें C2PA मेटाडेटा एम्बेडेड होता है।