अब स्मार्टफोन खुद चलकर आएगा आपके घर! बेशक न खरीदों पर देख पाओगे और चला पाओगे

Lava ने घर पर ही स्मार्टफोन का अनुभव प्रदान करने के लिए नई पहल Demo@Home शुरू की है।Demo@Home सर्विस दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके घरों पर Lava के डिवाइसेज के साथ जुड़ने का एक तरीका प्रदान करना है। सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को Lava की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक फॉर्म फिल करना होगा।