अब WhatsApp पर भी मिलेगा AI असिस्टेंट का जवाब, Perplexity AI ने की शुरुआत​

AI से सवाल पूछना अब और भी आसान हो गया है। Perplexity AI ने अपनी सर्विस को अब WhatsApp पर भी लाइव कर दिया है। यानी अब यूजर्स सीधे WhatsApp चैट के जरिए किसी भी टॉपिक पर सवाल पूछ सकते हैं और AI से तुरंत जवाब पा सकते हैं। Perplexity की यह सर्विस ग्लोबली रोलआउट हुई है और इसके लिए न किसी लॉगइन की जरूरत है और न ही किसी ऐप डाउनलोड की।

Related Post