अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद Elon Musk की वेल्थ 26 अरब डॉलर बढ़ी

ट्रंप की जीत के बाद मस्क की वेल्थ 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है। इस वेल्थ में टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी का बड़ा योगदान है। Bloomberg Billionaire Index के अनुसार, मस्क की वेल्थ लगभग 26.5 अरब डॉलर बढ़कर लगभग 290 अरब डॉलर हो गई है। ट्रंप के चुनाव प्रचार में मस्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप को डोनेशन देने वालों में भी उनका प्रमुख स्थान था।

Related Post