नासा ने साल 2022 में DART (डबल एस्टरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट) मिशन को टेस्ट किया था। एक स्पेसक्राफ्ट को डिमोर्फोस एस्टरॉयड से टकराया था। शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे थे और नासा ने कन्फर्म किया था कि टक्कर के कारण एस्टरॉयड के पथ में बदलाव हुआ। नासा अपने मकसद में कितना कामयाब रही, यह पता लगाने के लिए SpaceX हेरा स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। यह साल 2026 में डिमोर्फोस तक पहुंचकर उसे हुए इम्पैक्ट का आकलन करेगा।
नासा ने साल 2022 में DART (डबल एस्टरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट) मिशन को टेस्ट किया था। एक स्पेसक्राफ्ट को डिमोर्फोस एस्टरॉयड से टकराया था। शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे थे और नासा ने कन्फर्म किया था कि टक्कर के कारण एस्टरॉयड के पथ में बदलाव हुआ। नासा अपने मकसद में कितना कामयाब रही, यह पता लगाने के लिए SpaceX हेरा स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। यह साल 2026 में डिमोर्फोस तक पहुंचकर उसे हुए इम्पैक्ट का आकलन करेगा।
More Stories
Ola Electric की फरवरी की सेल्स में जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स भी शामिल
Tecno की Pova सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, लीक हुआ टीजर वीडियो
Vodafone Idea ने भारत के इन 11 क्रिकेट स्टेडियम में किया 5G का विस्तार