‘अमर जेलीफिश’ के नाम से मशहूर टुरिटॉप्सिस डोहरनी (Turritopsis dohrnii) में अपने जीवन चक्र को वापस शुरू करने की क्षमता है। यह एक लार्वा के रूप में शुरू होती है। फिर धीरे-धीरे डेवलप होकर इंसान के नाखून के जितनी बड़ी हो जाती है। जब यह जेलीफिश किसी एनवायरनमेंटल स्ट्रेस या शारीरिक चोट से जूझती है तो अपने जीवन चक्र के फर्स्ट स्टेज में वापस आ सकती है यानी यह फिर से युवा बन सकती है।
आपके नाखून जितना छोटा यह जीव अमर है! कैसे उम्र को मात देती है ‘टुरिटॉप्सिस डोहरनी’, जानें
Leave a Comment
Related Post