इस वर्ष गोल्ड से ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है Bitcoin: JP Morgan का पूर्वानुमान

JP Morgan के मैनेजिंग डायरेक्टर, Nikolaos Panigirtzoglou का कहना है कि इस वर्ष गोल्ड और बिटकॉइन के बीच बराबर का मुकाबला रहा है और बाकी वर्ष में भी यह ऐसा ही रह सकता है। इस वर्ष की दूसरी छमाही के लिए अनुमान गोल्ड का रिटर्न इससे कम रहने का है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप के चीन के साथ ट्रेड को लेकर समझौते के संकेत से बिटकॉइन में रिकवरी हुई है और यह दोबारा एक लाख डॉलर का लेवल पार कर गया है।