एलन मस्क की $500 बिलियन की नेट वर्थ काफी हद तक कई ट्रांसफॉर्मेटिव कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी से जुड़ी हुई है। एलोन मस्क ने Twitter का अधिग्रहण किया था, जिसे अब X Corp के तौर पर रीब्रांड किया गया है। SpaceX एक उभरती हुई कंपनी है जो कि मस्क की निजी एयरोस्पेस कंपनी है। Tesla इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और रिन्यूवेबल एनर्जी में ग्लोबल स्तर पर टॉप पर है जो कि मस्क की संपत्ति में सबसे अहम स्थान रखती है।
एलन मस्क की नेटवर्थ हुई 500 बिलियन डॉलर! जानें कहां कहां है हिस्सेदारी?
Leave a Comment
Related Post