कनाडा और अमेरिका के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच, कुछ कनाडाई लोग अपनी सरकार से अनोखा बदला लेने की मांग कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि सरकार अमेरिका में Pornhub को बैन करे। दरअसल, यह साइट कनाडा की कंपनी Aylo की है और इसका करीब 40% ट्रैफिक अमेरिका से आता है। ऐसे में, कुछ लोगों को लग रहा है कि ये एक ऐसा प्रेशर पॉइंट हो सकता है जिससे अमेरिका पर दबाव डाला जा सके। टोरंटो के रहने वाले Matthew Puzhitsky ने इस पर एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसे “कनाडा का सीक्रेट न्यूक” और ट्रेड वॉर में “माइक ड्रॉप मूव” बताया। उनके इस आइडिया को लेकर अब एक पेटीशन भी शुरू हुई है, हालांकि अभी तक सिर्फ 52 लोगों ने साइन किया है।
कनाडा और अमेरिका के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच, कुछ कनाडाई लोग अपनी सरकार से अनोखा बदला लेने की मांग कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि सरकार अमेरिका में Pornhub को बैन करे। दरअसल, यह साइट कनाडा की कंपनी Aylo की है और इसका करीब 40% ट्रैफिक अमेरिका से आता है। ऐसे में, कुछ लोगों को लग रहा है कि ये एक ऐसा प्रेशर पॉइंट हो सकता है जिससे अमेरिका पर दबाव डाला जा सके। टोरंटो के रहने वाले Matthew Puzhitsky ने इस पर एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसे "कनाडा का सीक्रेट न्यूक" और ट्रेड वॉर में "माइक ड्रॉप मूव" बताया। उनके इस आइडिया को लेकर अब एक पेटीशन भी शुरू हुई है, हालांकि अभी तक सिर्फ 52 लोगों ने साइन किया है।
More Stories
Operation Sindoor: ब्लैकाउट होने पर ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, ध्यान रखें जरूरी बातें
भारत ने गिराया पाकिस्तान का आसमानी जासूस, जानिए क्या है AWACS सिस्टम?
Apple की स्मार्टवॉच की सेल्स लगातार दूसरे वर्ष घटी, नए मॉडल की कमी बड़ा कारण