क्या आपके फोन में जासूसी करने वाला Spyware है? ऐसे पहचानें और बचें डेटा चोरी से

आजकल हमारा ज्यादातर पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा फोन में ही होता है, जिनमें बैंकिंग ऐप, पर्सनल चैट्स, डॉक्युमेंट्स और यहां तक कि बायोमेट्रिक डिटेल्स भी शामिल है। ऐसे में अगर आपके फोन में कोई स्पायवेयर चुपचाप बैठा है, तो आपकी प्राइवेसी पूरी तरह खतरे में हो सकती है। चिंता की बात ये है कि ऐसे स्पायवेयर अक्सर बिना किसी नोटिफिकेशन या अलर्ट के फोन में घुस जाते हैं और लंबे समय तक एक्टिव रहते हैं।