टॉक्सिकपांडा (ToxicPanda) नाम का एक संभावित बैंकिंग ट्रोजन अपने डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेज में है। यूरोप और लैटिन अमेरिका के रिसर्चर्स ने इसका पता लगाया है। टॉक्सिकपांडा की मदद से हैक किए गए स्मार्टफोन्स पर मौजूद अकाउंट्स को रिमोट यानी दूर से कंट्रोल किया जाता है। टॉक्सिकपांडा को कथित तौर पर 1,500 से ज्यादा डिवाइसेज में पाया गया था। हमलावरों ने 16 बैंकिंग संस्थानों के यूजर्स को टार्गेट किया था।
टॉक्सिकपांडा (ToxicPanda) नाम का एक संभावित बैंकिंग ट्रोजन अपने डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेज में है। यूरोप और लैटिन अमेरिका के रिसर्चर्स ने इसका पता लगाया है। टॉक्सिकपांडा की मदद से हैक किए गए स्मार्टफोन्स पर मौजूद अकाउंट्स को रिमोट यानी दूर से कंट्रोल किया जाता है। टॉक्सिकपांडा को कथित तौर पर 1,500 से ज्यादा डिवाइसेज में पाया गया था। हमलावरों ने 16 बैंकिंग संस्थानों के यूजर्स को टार्गेट किया था।
More Stories
ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद बढ़ सकती है MicroStrategy की बिटकॉइन खरीदने की स्पीड
Samsung Galaxy A36 5G 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च! मिला BIS सर्टिफिकेशन
बैटरी के प्राइस गिरने से सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स