Instagram के सीईओ एडम मोसेरी ने Meta के अपकमिंग वीडियो एडिटिंग ऐप Edits की घोषणा की, जो मार्च में Androd और iOS के लिए लॉन्च होगा। उन्होंने अपने वीडियो में ऐप को “क्रिएटिव टूल्स का एक फुल सूट” बताया। Edits में हाई क्वालिटी कैमरा, प्रेरणा के लिए एक अलग टैब, आइडियाज को ट्रैक करने के लिए टूल, एडवांस एडिटिंग ऑप्शन और ड्राफ्ट-शेयरिंग कैपेबिलिटीज जैसे फीचर्स शामिल होंगे। ऐप इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के लिए इनसाइट्स भी दिखाएगा। Apple ऐप स्टोर पर इसके लिए प्री-ऑर्डर ओपन हैं, जल्द ही Google Play पर भी यह उपलब्ध होगा।
Instagram के सीईओ एडम मोसेरी ने Meta के अपकमिंग वीडियो एडिटिंग ऐप Edits की घोषणा की, जो मार्च में Androd और iOS के लिए लॉन्च होगा। उन्होंने अपने वीडियो में ऐप को "क्रिएटिव टूल्स का एक फुल सूट" बताया। Edits में हाई क्वालिटी कैमरा, प्रेरणा के लिए एक अलग टैब, आइडियाज को ट्रैक करने के लिए टूल, एडवांस एडिटिंग ऑप्शन और ड्राफ्ट-शेयरिंग कैपेबिलिटीज जैसे फीचर्स शामिल होंगे। ऐप इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के लिए इनसाइट्स भी दिखाएगा। Apple ऐप स्टोर पर इसके लिए प्री-ऑर्डर ओपन हैं, जल्द ही Google Play पर भी यह उपलब्ध होगा।
More Stories
Vivo X200 Ultra vs Vivo X200s: कौन सा फ्लैगशिप फोन है बेस्ट
Amazfit Active 2 लॉन्च, हेल्थ और स्पोर्ट्स फीचर्स के साथ 19 दिनों तक चलेगी बैटरी
Vivo Pad 5 Pro, Pad SE टैबलेट लॉन्च, 13 इंच डिस्प्ले के साथ 12050mAh बैटरी से लैस, जानें सबकुछ