क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस घटकर 93,000 डॉलर 

इकोनॉमी मजबूत होने से अमेरिका में Federal Reserve के रेट्स में कटौती से पीछे हटने की संभावना बनी है। क्रिप्टो मार्केट में बुधवार को इससे भारी गिरावट हुई। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस चार प्रतिशत से अधिक घटा है। बिटकॉइन का प्राइस चार प्रतिशत से अधिक गिरकर लगभग 93,270 डॉलर पर था। हाल ही में बिटकॉइन ने दोबारा एक लाख डॉलर का लेवल पार किया था।