iQOO ने 2025 के लिए अपने Chief Gaming Officer (CGO) की खोज शुरू कर दी है। इस अनोखे मौके के तहत, 18 से 25 साल की उम्र के गेमिंग के शौकीनों को स्मार्टफोन को-क्रिएट करने, eSports इवेंट्स को लीड करने और भारत के टॉप गेमर्स से जुड़ने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि चुने गए CGO को 10 लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं।
- Editor in विविध
गेमिंग के शौकीनों के लिए सुनहरा मौका! iQOO देगा Rs 10 लाख, जानें कैसे करें CGO के लिए अप्लाई?
Leave a Comment
Related Post