एलियंस के बारे में कहा जाता है कि वे अपने खास स्पेसशिप के द्वारा एक सौरमंडल से दूसरे में यात्रा करते होंगे। लेकिन नई थ्योरी कहती है एलियंस इसके लिए अपने तारे को ही व्हीकल के रूप में इस्तेमाल करते होंगे। खगोल शास्त्री हाइपर वैलोसिटी वाले तारों की पहचान भी कर चुके हैं। थ्योरी के अनुसार हो सकता है कि एलियंस इन तारों को व्हीकल बनाकर इस्तेमाल कर रहे हों।
तो एलियंस ऐसे जाते हैं एक गैलेक्सी से दूसरी में! नई स्टडी में दावा
Leave a Comment
Related Post