धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी का चक्कर लगा रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से हवा का लीक होना लगातार जारी है। साल 2019 में सबसे पहले लीकेज का पता चला था। नासा की एक हालिया रिपोर्ट में लीकेज को लेकर फिर से चिंता जताई गई है। कहा गया है कि अप्रैल 2024 में यह लीकेज रोजाना 1.7 किलोग्राम तक पहुंच गया। नासा रिपेयर वर्क से नासा संतुष्ट दिख रही है, पर इसका स्थायी समाधान चाहती है।
धरती से 400km ऊपर ‘स्पेस स्टेशन’ से लीक हो रही हवा, टेंशन में Nasa!
Leave a Comment
Related Post