नोएडा के 14 वर्षीय स्कूली छात्र दक्ष मलिक ने NASA के प्रोग्राम के माध्यम से एक एस्टरॉयड की खोज की है। अब वह इसका नाम रखने की तैयारी में है। मलिक ने अपनी प्रारंभिक खोज को पिछले साल सब्मिट करवाया था। नासा ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है। इस एस्टरॉयड को 2023 OG40 के रूप में पहचाना गया है।