न्यू यॉर्क शहर और लंदन के बीच की दूरी साढ़े पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा है। यह सफर कई घंटों में पूरा होता है। क्या फ्यूचर में यह दूरी एक घंटे में तय हो जाएगी। दोनों शहरों को एक ट्रान्साटलांटिक सुरंग से जोड़ने का विचार है। हाल ही में एलन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी इस सुरंग को 20 अरब डॉलर में बना सकती है। कई साल से अटलांटिक महासागर के नीचे 4800km लंबी सुरंग बनाने की बात है।
न्यू यॉर्क से लंदन 1 घंटे में? Elon Musk का दावा- 20 अरब डॉलर में बन जाएगी सुरंग, जानें
Leave a Comment
Related Post