May 6, 2025

पाकिस्तानी हैकर्स का भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स पर अटैक, कई साइट्स को हैक करने का दावा!

आज, 5 मई 2025 को, पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप 'Pakistan Cyber Force' ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स को हैक कर लिया है। इनमें Military Engineer Services (MES) और Manohar Parrikar Institute of Defence Studies and Analysis (MP-IDSA) शामिल हैं। हैकर्स ने 10GB से ज्यादा डेटा एक्सेस करने का दावा किया है, जिसमें 1,600 से अधिक यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स और पर्सनल इंफॉर्मेशन शामिल हो सकती है। हालांकि, MP-IDSA ने इन दावों को खारिज किया है।

आज, 5 मई 2025 को, पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप ‘Pakistan Cyber Force’ ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स को हैक कर लिया है। इनमें Military Engineer Services (MES) और Manohar Parrikar Institute of Defence Studies and Analysis (MP-IDSA) शामिल हैं। हैकर्स ने 10GB से ज्यादा डेटा एक्सेस करने का दावा किया है, जिसमें 1,600 से अधिक यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स और पर्सनल इंफॉर्मेशन शामिल हो सकती है। हालांकि, MP-IDSA ने इन दावों को खारिज किया है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.